खेल प्रशाल के वार्षिकोत्सव में 24 सितंबर से होंगी खेल प्रतियोगिताएं

Post by: Poonam Soni

संरक्षक एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की उपस्थिति में हुई बैठक में लिये निर्णय

इटारसी। खेल प्रशाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रबंधन ने वार्षिकोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया है। आज शाम खेल प्रशाल में समिति की बैठक हुई जिसमें खेल प्रशाल में विभिन्न खेलों में बतौर प्रशिक्षक सेवाएं दे रहे वरिष्ठ खिलाड़ी और समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में तय किया गया है कि 24 से 26 सितंबर तक यहां तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें व्हालीबाल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा।
समिति के संरक्षक विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने इस अवसर पर कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण खेल गतिविधियां ठप सी हो गयीं हैं और घरों में बैठे खिलाड़ियों को फिर से बाहर लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं महती भूमिका निभाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में खेल प्रशाल का संचालन नगर पालिका करेगी और नपा की मदद के लिए खिलाड़ियों की एक समिति रहेगी। खेल प्रशाल के प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय ने संचालन करते हुए बताया कि खेल प्रशाल को एक वर्ष की अवधि होने पर हमने अपने प्रशिक्षकों की सलाह पर प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया है।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue MS Raghuvanshi), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP Representative Raja Tiwari), वरिष्ठ नेता कल्पेश अग्रवाल (senior leader kalpesh agarwal), शिरीष कोठारी, जयकिशोर चौधरी, राकेध जाधव, राहुल चौरे, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, सौरभ मेहरा, देवेन्द्र पटेल, संजीव अग्रवाल दीपू, खिलाड़ियों में राकेश पांडेय, दीपक परदेशी, विष्णु पांडेय, मो.यूनिस सिद्दीकी, मो. जाफर सिद्दीकी, अश्वनी मालवीय, किरण कुमार तिवारी, सत्यम अग्रवाल, पंकज गोयल, सुनील दरड़ा, शिबू मैथ्यू, नीलेश भट्ट, पंकज कोरी सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। बैठक के अंत में कोरोनाकाल में दिवंगत हुए टेबल टेनिस प्रशिक्षक प्रवीण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ये हैं प्रतियोगिताएं और पुरस्कार
बैडमिंटन – अंडर 17 तक सिंगल में 2100 रुपए प्रथम, 1100 रुपए द्वितीय, अंडर 17 डबल्स में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए और द्वितीय 1100 रुपए, 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में मेंस ओपन के लिए प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए, द्वितीय 3100 रुपए, 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग डबल्स में 2100 रुपए प्रथम और 1500 रुपए द्वितीय पुरस्कार रहेगा। 18 से 40 वर्ष तक मेंस डबल में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए और द्वितीय 2100 रुपए रहेगा। महिला एकल में प्रथम 2100 रुपए और द्वितीय 1100 रुपए रहेगा। एंट्री फीस सिंगल के लिए 201 और डबल्स के लिए 501 रहेगी।

व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए, द्वितीय 2100 और तृतीय 1100 रुपए रहेगा। इसी तरह से कैरम 14 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम 1100 रुपए और द्वितीय 701 रुपए, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम 2100 और द्वितीय 1100 रुपए रहेगा। शतरंज प्रतियोगिता में 14 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए और द्वितीय 703 रुपए तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम 2100 रुपए तथा द्वितीय 1100 रुपए पुरस्कार रहेगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!