इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरा गांव (Government Higher Secondary School Mehra Village) में पदस्थ भगवती प्रसाद चौरे (Bhagwati Prasad Chaure) की सेवानिवृत्ति के अवसर पर मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब (Madhya Pradesh Irrigation Water Resources Department Sports Club)ने उनका सम्मान किया।
क्लब के अध्यक्ष बशारत खान (Basharat Khan) ने कहा कि श्री चौरे ने खेलों के प्रति अपना संपूर्ण जीवन समर्पण कर कई खिलाडिय़ों को तैयार किया है। नर्मदा पुरम राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता मंच (Narmada Puram Rashtriya Brahmin Ekta Manch) के युवा संभागीय अध्यक्ष पंडित अंकित दुबे (Pandit Ankit Dubey) एवं राज किशोर (Raj Kishore) ने पुष्पहार से स्वागत करके तवा बांध का छाया चित्र प्रदान करके सम्मान किया तथा बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।