इटारसी। रविवार बंद के दौरान नगर पालिका ने संपूर्ण बाजार क्षेत्र में सेनेटाइजर(Sanitizer) का छिड़काव किया है।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले(Hemeshwari Patle,CMO) के निर्देश पर स्वच्छता अमले ने आज बाजार में जयस्तंभ चौक के आसपास, पोस्ट आफिस रोड, महात्मा गांधी मार्ग, पुराना देना बैंक के पास, रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया है।
बाजार क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
