इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित वार्ड 4 में पटेल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 9 से 15 फरवरी तक किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा परिवार के माध्यम से होने वाली इस भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में महिलाएं एवं बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होंगी। कलश यात्रा पुरानी इटारसी के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी। जहां कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा। इसमें आगे-आगे मुख्य यजमान भागवत ग्रंथ को सिर पर धारण कर चलेंगे। कथा का वाचक पुरानी इटारसी निवासी पं रामेश्वर प्रसाद शर्मा करेंगे। भागवत परिवार के सदस्य संतोष चौहान ने बताया कि कथा रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक की जाएगी। वहीं 15 फरवरी कों पूर्णाहूति एवं प्रसादी का आयोजन कर कथा का समापन होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए कथा स्थल पर कथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से बिठाया जाएगा।