एसएसटी दल की कार्रवाई, पिपरिया में 6 लाख 78 हजार की अवैध राशि जब्त

Post by: Rohit Nage

पिपरिया। निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) द्वारा जिले में 13 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए हैं जो 24 घंटे वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं।

बुधवार को पिपरिया विधानसभा (Pipariya Assembly) क्षेत्र अंतर्गत रायसेन जिले की सीमा पर बनाए सिवनी चेक पोस्ट (Seoni Check Post) के एसएसटी द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 62 हजार 800 रुपए की राशि जब्त की गई है। वही अन्य कार्यवाही में बनखेड़ी सीमा (Bankhedi Border) पर स्थित महालनवाड़ा चेक पोस्ट (Mahalanwada Check Post) के एसएसटी दल (SST Team) ने 2 लाख 15 हजार 860 रुपए की राशि जब्त की हैं।

एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी (SDM Pipariya Santosh Kumar Tiwari) ने बताया कि संबंधित द्वारा राशि से वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए राशि जप्त कर उसे जिला निर्वाचन कार्यालय प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 6 लाख 78 हजार की राशि जप्त की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!