इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) द्वारा राज्य स्तरीय ढोल प्रतियोगिता (State Level Dhol Competition) का आयोजन 30 सितंबर 2022 शक्रवार को जयस्तंभ चौक इटारसी में किया गया है।
आयोजकों ने बताया कि ढोल पार्टियों को व्यक्तिगत मोबाइल पर सूचना दी गई है। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) प्रचार-प्रसार भी कर रही है। उन्होंने सभी ढोल पार्टियों से एवं प्रशंसकों, नागरिकों से अनुरोध किया है कि 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे इटारसी के जय स्तंभ चौक पर पहुंचेंं एवं राज्य स्तरीय इनामी ढोल प्रतियोगिता का आनंद लें।