---Advertisement---

हॉकी के रोमांच पर पहुंची प्रतियोगिता, दर्शक उठा रहे हैं लुत्फ

By
On:
Follow Us

हरदा, उमरिया, टीकमगढ़, बालाघाट, गुना और सागर अगले दौर में

इटारसी। हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) के तत्वावधान में गांधी मैदान (Gandhi Maidaan) पर खेली जा रही राज्य स्तरीय अंतर्जिला सीनियर हॉकी प्रतियोगिता (State level inter district junior hockey tournament) के दूसरे दिन छह मैच खेले गये। आज हरदा, उमरिया, टीकमगढ़, बालाघाट, गुना और सागर ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज प्रतियोगिता के आकर्षण रहे, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Magician Major Dhyanchand) के पुत्र अशोक ध्यानचंद (Ashok Dhyanchand), जो बैतूल से भोपाल लौटते वक्त यहां मैदान पर पहुंचे। उन्होंने रायसेन और बालाघाट टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। अन्य अतिथियों में एससी लाल, कर्नल जुनेजा, यज्ञदत्त गौर, राहुल चौरे, चंचल पटैल, मन्नी छाबड़ा, आशीष शर्मा ने भी टीमों से परिचय प्राप्त किया।

बच्चों को बताये हॉकी के गुर
Ashok Dhyanchand
ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने इटारसी के नन्हें हॉकी खिलाडिय़ों को खेल के नींव स्तर से सीखने के गुर बताए। खेल पर ध्यान देने, हॉकी से बाल पर नियंत्रण कैसे रखा जाए, जैसी बारीकियां बतायीं, जब दोनों में तालमेल हो, नियंत्रण हो जाए तो फिर तकनीक की तरफ ध्यान दें। बच्चों ने उनकी सीख को ध्यान से देखा और सुना। इस अवसर पर हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स, वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल, अरुण राबर्ट, दीप सिंह ठाकुर, मो. जाफर, आशीष शर्मा, हिमांशु बाबू अग्रवाल, रवि हरदुआ, मनीष कोलते, असद खान, सचिव कन्हैया गुरयानी, शफीक खान, प्रवीण यादव, रविन्द्र जोशी, आरिफ खान, निशांत अगस्टीन, गिडियन अल्फे्रड, नितिन राज, दीपू कौल, अजय अल्वर्ट सहित अन्य अनेक सदस्य मौजूद थे।

ये रहे मैच के परिणाम
हरदा-3, दमोह-0
उमरिया-6, रतलाम-0
टीकमगढ़-7, उज्जैन-2
बालाघाट-4, रायसेन-0
गुना-4, देवास-0
सागर (शहडोल के नहीं आने पर वॉकओवर से जीत)

ये थे अम्पायर
असद खान सिवनी, मो.जाकिर जबलपुर, रितेश जबलपुर, रवि हरदुआ इटारसी जिला होशंगाबाद, प्रवीण पसेरिया जबलपुर, प्रवीण यादव जबलपुर, मनीष कोलते इटारसी।

प्रदर्शन मैच खेला गया
आज का अंतिम मैच सागर और शहडोल के मध्य खेला जाना था। लेकिन, शहडोल की टीम नहीं आने से सागर के साथ डीएचए इटारसी मल्टीस्टार के मध्य प्रदर्शन मैच खेला गया। यह मैच सागर ने 3-2 के अंतर से जीता।

हॉकी जमीनी खेल, क्रिकेट बिकाऊ गेम
Hockey2 1
क्रिकेट बिकाऊ गेम है, इसमें पैसा बहुत है। लेकिन, हॉकी जमीनी खेल है। यहां जब खिलाड़ी आता है तो वह केवल खेल सीखने और देश के लिए खेलने आता है। यह बात ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कही। इटारसी की हॉकी के विषय में उन्होंने कहा कि यहां बड़े-बड़े टूर्नामेंट हुए हैं, वे स्वयं झांसी की टीम से इटारसी के मैदान पर खेले हैं, यहां बड़ी-बड़ी टीमें खेलने के लिए उत्साहित होती हैं। वे स्वयं आकर आत्मविभोर होते हैं। यहां से विवेक सागर जैसे खिलाड़ी और निकलने के सवाल पर वे बोले, कि एक नहीं कई विवेक सागर निकल सकते हैं। विवेक सागर अपनी मेहनत से आगे बढ़े हैं, हमें उन पर नाज है। संगठनों में आपसी मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन खेल की बेहतरी के लिए बनते हैं, सभी को आपसी मतभेद से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए यहां एस्ट्रोटर्फ की महती आवश्यकता है, उन्होंने स्वयं इसके लिए प्रयास किये थे। सरकारों को चाहिए कि हम ऐसी जगहों को चिह्नित करें, जहां हॉकी होती हो, जहां से प्रतिभाएं निकलती हैं।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.