– गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर गांधी जी के प्रिय भजन गाये
– एमजीएम के छात्र-छात्राओं ने नारी तू महान नाटक मंचन किया
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College, Itarsi) की महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ एवं थाना इटारसी (Thana Itarsi) के महिला हेल्प डेस्क के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान ‘चेतना’ (Awareness Campaign ‘Chetna’) के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, मानव दुव्र्यापार साइबर क्राइम एवं हेल्पलाईन नंबर के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मंच पर विराजित प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, उपनिरीक्षक सुश्री सोनाली चौधरी, उपनिरीक्षक विवेक यादव, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने स्वागत उद्बोधन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक थे। गांधी जयंती की पूर्व दिवस पर इस ”चेतना’ कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वयं के प्रति सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए जागरूक करना है।
इस अवसर पर इटारसी थाना कि उपनिरीक्षक सुश्री सोनाली चौधरी ने मानव दुव्र्यापार, महिला शोषण के बारे में उदाहरण सहित समझाया एवं उससे बचने के उपाये भी बताये। उपनिरीक्षक विवेक यादव ने साइबर क्राइम के अन्तर्गत व्हाटसप, फेसबुक, इन्टाग्राम एवं अन्य सामाजिक मीडिया से होने वाले अपराधों के बारे में छात्र-छात्राओं को सतर्क किया एवं साइबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताये। इसके उपरान्त गांधी जयंती की पूर्व दिवस पर महाविद्यालय की छात्रा कु. दर्शना इवने ने गांधी जी के प्रिय भजन ”रघुपति राघव राजाराम एवं वैष्णव जन तो तेने कहिये’ गाया। कु. अक्षया चौधरी ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के थियेटर समूह ”क्रियेटर्स एण्ड परफामर्स’ के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक ”नारी तू महान’ का मंचन किया। इस नाटक में मुख्य रूप से ओम सिंह, कु. गीता चौहान, संदीप बरखने, दुर्गेश प्रजापति, अंजलि, निकिता एवं कंचन चौरे ने भूमिका निभाई। संस्था प्रमुख डॉ. राकेष मेहता एवं डॉ. अरविन्द शर्मा के द्वारा उपनिरीक्षक सुश्री सोनाली चौधरी, उपनिरीक्षक विवेक यादव को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। थाना इटारसी के महिला हेल्प डेस्क के सुश्री सोनाली चौधरी के द्वारा नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। डॉ. ओपी शर्मा के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार माना गया। डॉ. दिनेश कुमार के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्माण एवं मंच संचालन ने किया। इस अवसर पर डॉ. सूसन मनोहर, मीरा यादव, डॉ. मुकेश बडोले, डॉ. एकता राय सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रदेश स्तरीय जन जागरूता अभियान ‘चेतना’ मनाया गया


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
