सिवनी मालवा। लोधा लौवंशी क्षत्रिय समाज युवा संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार के निज निवास पर स्वागत सम्मान किया। पार्षद एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता युवा संगठन ईश्वरदास जमींदार ने बताया कि लोधा समाज युवा संगठन के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज लोधा धार के प्रथम नगर आगमन पर लोधा समाज पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनारायण जमींदार सहित उपस्थित सभी साथियों ने उनका तिलक लगाकर शाल श्रीफल और पुष्प माला के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया।
युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष पंकज लोधा ने सिवनी मालवा विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधा समाज प्रेमशंकर वर्मा सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठजनों से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और संगठनात्मक, सामाजिक विषयों एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर युवा संगठन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विवेक साथ, जिला अध्यक्ष धार संतोष पटेल, दयाराम साध, युवा संगठन जिलाध्यक्ष विष्णु लौवंशी, रोनी साध, कमलेश लौवंशी, पार्षद ईश्वरदास जमींदार, जयनारायण लौवंशी, अनिल लौवंशी, प्रदीप काका, मोहित लौवंशी, तुषार लौवंशी, विशाल लौवंशी, मानू लौवंशी, जितेंद्र जमींदार, अचल साध, दुर्गेश लौवंशी, गोलू लौवंशी, छोटू धपाडिय़ा, अखिल लौवंशी विवेक लोवंशी कपिल जमींदार आदि उपस्थित थे।