बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मोबाइल, टीवी से दूर रहें, खेलों के निकट रहे बच्चे तो रहेंगे स्वस्थ

इटारसी। जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) के सहयोग से गांधी मैदान पर हॉकी खेल प्रशिक्षण शिविर (Hockey Sports Training Camp) चल रहा है। एक माह तक चलने वाले शिविर में समय-समय पर नगर के गणमान्य नागरिक भी पहुंचकर बच्चों की हौसला अफजायी कर रहे हैं। आज सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर (Manish Thakur) खिलाडिय़ों से मिलने गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को निरंतर खेल के निकट रहने और मन लगाकर सीखने की प्रेरणा दी।

उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर टेलीविजन, कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाइल फोन के सामने बहुत समय बिताते हैं, ऐसी मुद्रा में बैठते हैं जो स्वस्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि खेलों में शामिल होने से स्वस्थ जीवन शैली बनती है और आप स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से न सिर्फ व्यक्ति स्वस्थ रहता है बल्कि आजकल इसमें कॅरियर की बहुत संभावनायें बन रही हैं। इस अवसर पर कोच कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani) के साथ वरिष्ठ खिलाड़ी दीप सिंह ठाकुर (Deep Singh Thakur), मयंक जेम्स (Mayank James) सहित अन्य युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!