---Advertisement---
Learn Tally Prime

नशे में धुत शराबी के काम में खलल पड़ा तो बरसाये वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर

By
On:
Follow Us

इटारसी। रीवा-रानी कमलापति (Rewa-Rani Kamlapati) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के चार कोचों पर पथराव करने वाला आरोपी को गिरफ्तार हो गया है। उसे आरपीएफ (RPF) ने ओवर ब्रिज (Over Bridge) के नीचे स्थित हनुमानधाम मंदिर (Hanumandham Temple) के पास से पकड़ा है। उसने शराब के नशे में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर बरसाये थे, क्योंकि ट्रेन के ड्रायवर ने हॉर्न बजाया तो उसे अच्छा नहीं लगा।

आरपीएफ के मुताबिक आरोपी बलराम इवने (Balram Ivane) 30 वर्ष बैतूल का रहने वाला है, जो पिछले दो साल से ओवरब्रिज के नीचे हनुमानधाम मंदिर के पास ही रह रहा था। आरोपी रेलवे ट्रैक से प्लास्टिक की बोतल, पन्नी बीनकर गुजारा करता था। बुधवार को वह शराब के नशे में था। बुधवार को वंदेभारत ट्रेन इटारसी (Itarsi) से भोपाल (Bhopal) जा रही थी, तो आउटर से गुजरने के दौरान लोको पायलेट ने हॉर्न बजाया।

नशेड़ी को काम में खलल लगा और उसने ट्रैक किनारे पड़े पत्थर उठाकर वंदेभारत एक्सप्रेस पर मारना शुरु कर दिया। ट्रेन के कांच मोटे होने से केवल क्रेक आये हैं, कांच फूटकर भीतर पत्थर आते तो कई यात्री घायल हो सकते थे। ट्रेन के कोच नंबर सी-4 की बर्थ 3-4, सी-5 की बर्थ 23-24, सी-6 कोच की बर्थ 28-29, 33-34 एवं कोच नंबर सी-7 की बर्थ 13-14 के कांच फूटे थे। गुरुवार को आरपीएफ ने आरोपी बलराम इवने को गिरफ्तार कर लिया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!