मतदान जागरूकता के लिए जयस्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटक किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College Itarsi) में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जयस्तंभ चौक इटारसी (Jaistambh Chowk Itarsi) पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व बताया और लोगों को मतदान करने प्रेरित किया।

इस नुक्कड़ नाटक में ओम सिंह, मयंक कनौजिया, आदित्य परसाई, कुमुद बडग़े, सुजाता राजपूत, अर्पिता सराठे, श्याम सोनी, आदर्श मिश्रा, कौसर खान, गीता चौहान, आकृति अग्रवाल, अभिमन्यु चौरे, चिरायु सूर्यवंशी, आदि विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया एवं साथ ही यह भी अपील की कि अपने मत का उपयोग 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव में मतदान आवश्यक करें एवं दूसरे मतदाताओं को भी अपने मत के उपयोग करने के लिए आवश्यक रूप से प्रेरित भी करें।

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta), वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari) एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) एवं एनएसएस अधिकारी श्रीमती मीरा यादव (Mrs. Meera Yadav) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आम जन एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को भारत के लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान करने की शपथ लेनी चाहिए।निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करें एवं अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी ने कहा कि एक पढ़ा लिखा मतदाता कई अनभिज्ञ मतदाताओं को भी मत देने के लिए प्रेरित कर अपने दायित्व को अदा कर सकता है। नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निरंतर विद्यार्थियों और अध्यापकों की सहयोग से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम प्रति दिवस चलाए जा रहे हैं। हम यही संदेश देना चाहते हैं की 17 नवंबर 2023 को 100 प्रतिशत मतदान कर इटारसी शहर को एक जागरूक मतदाता के रूप में प्रतिष्ठा दिलाए।

इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले महाविद्यालय के प्राध्यापकों में श्रीमती नीरा यादव, डॉ. आशुतोष कुमार मालवीय, डॉ. एकता मालोनिया, श्रीमती भारती चौधरी, श्रीमती दीपिका महतो, श्री योगेश गौर, डॉ. दुर्गेश लसगरिया, डॉ सौरभ नेमा, कु. शिखा चन्द्रवंशी, कु. ज्योति चौहान आदि प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!