इटारसी। अपने साथी पटवारी की मौत पर नाराज होकर एसडीएम पिपरिया (SDM Pipariya) को हटाने की मांग कर रहे पटवारियों पर निलंबन की गाज गिरना शुरु हो गयी है। उन पटवारियों को सबसे पहले निलंबित किया है जिन्होंने हड़ताल का आह्वान किया। इन पर शासन की जनहितैषी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करना बताया है।
निलंबन के पक्ष में बताया है कि शासन की मंशानुसार राजस्व विभाग के महत्वाकांक्षी राजस्व महाअभियान के कार्यों एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व के कार्य, नक्शे में तरमीम, समग्र ई-केवायसी, समग्र से खसरे की लिंकिंग, राजस्व प्रकरणों में समयसीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना तथा सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण समयसीमा में नहीं करने तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के 08 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
अनुभाग इटारसी (Section Itarsi) में पदस्थ पटवारी श्रीमती शीतल बड़कुर (Mrs. Sheetal Barkur) एवं सुश्री प्रांजुल पटैल (Ms. Pranjul Patail) को निलंबित किया है। अनुभाग नर्मदापुरम (Narmadapuram) की डोलरिया तहसील में पदस्थ पटवारी सुजीत नर्रे (Sujit Narre) एवं तहसील माखननगर (Makhannagar) में पदस्थ पटवारी योगेन्द्र पवार (Yogendra Pawar) को निलंबित किया है। अनुभाग सोहागपुर में पदस्थ पटवारी अरुण भदौरिया एवं हरीश तोमर को, अनुभाग सिवनी मालवा में पदस्थ पटवारी अजय सोलंकी एवं पवन ताम्रकार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सभी तहसीलों के पटवारी संघ पदाधिकारियों को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने एवं राज्य शासन की नीतियों एवं निर्देशों को विफल करने के कृत्य को देखते हुए सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किए गए हैं।