इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए स्टूडेंट्स कैबिनेट का गठन हुआ। इस अवसर पर स्टूडेंट्स कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरण शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी पंकज चौरे, स्कूल संस्थापक हाजी यूनिस सिद्दीकी तथा स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य सुनील सचान अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
स्टूडेंट कैबिनेट में स्कूल हेड बॉय के रूप में अक्षत यादव, स्कूल हेड गर्ल के रूप में अल्फिया खान ने शपथ ली। कैबिनेट में डिसिप्लिन कैप्टेन प्रार्थना पाराशर, हेल्थ एंड हाइजिन कैप्टेन कनिष्का तिवारी, सोशल कैप्टेन मौलिक कालवे, लैंग्वेज कैप्टेन अर्पित जैन और स्पोट्र्स कैप्टेन सूरज सराठे को बनाया। चारों हाउस का गठन और उसके इंचार्ज टीचर को भी जिम्मेदारी दी गई। सिल्वर हाउस की हाउस इंचार्ज अमरीन खान, सिल्वर हाउस कैप्टेन अर्पित अंजीकर और वाइज कैप्टेन दीक्षा चौहान, गोल्डन हाउस इंचार्ज ख्याति पटेल और हाउस कैप्टेन हर्ष नितिन यादव और वाइस कैप्टेन आदित्य चौहान, प्लैटिनम हाउस इंचार्ज अभिषेक दयाल और हाउस कैप्टन आदित्य सैनी तथा वाइस कैप्टेन वैष्णवी यादव तथा डायमंड हाउस इंचार्ज मनोज तिवारी और हाउस कैप्टेन आस्था ठाकुर और वाइस कैप्टेन रितिका चौरे को बनाया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वरस्वती वंदना से की गई। संस्था के संचालक जाफर सिद्दीकी एवं और प्राचार्य मनीता सिद्दीकी ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। चयनित स्टूडेंट कैबिनेट के सभी सदस्यों को बेच, स्लैश और फ्लेग प्रदान किये। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायक डॉ सीतासरण शर्मा से सभी बच्चों को शुभकामनायें प्रेषित की और कहा कि अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना आवश्यक है। संस्था संचालक मो जाफर सिद्दीकी ने सभी चयनित बच्चों को शुभकामनायें देते हुए अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने की समझाइश दी।
अथिति पंकज चौरे ने स्कूल में स्टूडेंट कैबिनेट औऱ हाउस का महत्व बच्चों को बताया साथ ही कहा कि अनुशासन से जीवन को सफल बनाया जा सकता है, इसलिए अनुशासन को छात्र जीवन में अपना लें तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता। अतिथियों ने कक्षा 10 वी एवं 12 वी में रैंक प्राप्त विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस सत्र के लिए स्कूल डायरी का विमोचन अतिथि एवं उपस्थित अभिभावकों ने किया। स्कूल में इस सत्र से कैन्टीन का शुभारंभ भी अतिथियों ने फीता काटकर किया। प्राचार्य मनीता सिद्दीकी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। कैबिनेट गठन कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्पोट्र्स ऑफिसर कृष्णा साहू ने निभाई, संचालन ख़ुशी सिद्दीकी ने किया।