वर्धमान स्कूल के छात्र ने इंटरनेशनल लेवल पर फहराया अपना परचम

Post by: Rohit Nage

Student of Vardhman School hoisted his flag at international level

इटारसी। वर्धमान स्कूल के कक्षा चौथी के छात्र दिव्यांश तिवारी नेUCMAS National & International Competition New Delhi में लेवल 2 के एग्जाम में इंटरनेशनल लेवल पर 3rd runner-up तथा नेशनल लेवल पर 2nd runner-up प्राप्त किया।

इस कंपटीशन में 30+ देशों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। सिर्फ सेकंड लेवल के एग्जाम में ही 6000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें से दिव्यांश तिवारी ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया।

वर्धमान पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रशांत जैन , डायरेक्टर रचना जैन, जूनियर डायरेक्टर प्रशस्ति जैन, जूनियर हेड पूजा पटेल तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस उपलब्धि पर दिव्यांश को बधाई प्रेषित की।

error: Content is protected !!