छात्रा ऋचा मेहरा का राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा रिचा मेहरा ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के अंतर्गत मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में 69 किलोग्राम वर्ग में कुल 260 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

कु. रिचा मेहरा का चयन राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग (महिला) प्रतियोगिता में हुआ है। रिचा मेहरा भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व 31 जनवरी 24 से 02 फरवरी 24 तक अटल बिहारी बाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर में करेगी। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा, मंजरी अवस्थी, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंह, पूनम साहू, रविंद्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित कर एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!