फिट इंडिया कार्यक्रम में दिलायी विद्यार्थियों को शपथ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) में खेल दिवस (Sports Day) के अवसर पर फिट इंडिया (Fit India) कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) सहित महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति को अपनी फिटनेस (Fitness) और स्वास्थ्य के लिए हर दिन पैदल चलना आवश्यक होता है। व्यक्ति को अपना काम स्वयं करना चाहिए, जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहने के साथ फिट भी रहता है। आप अपने परिवार और दोस्तों को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करें। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार, श्रीमती मीरा यादव, डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ दिनेश कुमार, आशुतोष कुमार मालवीय, डॉ संजीव कैथवास, श्रीमती श्रुति अग्रवाल, डॉ विनोद कृष्णा आदि प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!