इटारसी। आज 01 दिसंबर 2024 को कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चों की राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया। परीक्षा में पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला इटारसी एवं शासकीय माध्यमिक शाला सोनासांवरी के छात्र-छात्राओं ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नर्मदापुरम परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर अपनी उपस्थिति दी।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक महेश कुमार रैकवार, शिक्षक श्याम सुंदर दीवान एवं श्रीमती सविता चौरे, सोनासांवरी से प्रधान पाठक श्रीमती ज्योति नामदेव एवं श्रीमती अंशु पटेल बच्चों के साथ परीक्षा केंद्र उपस्थित हुए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज इटारसी की 26 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई एवं सभी छात्रों को प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार ने परीक्षा में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दीं।