- विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा शासकीय स्कूल में बांटी सामग्री
इटारसी। इटारसी में विद्या दान बैंक शिक्षा के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण पहलों के साथ सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। एक ओर जहां इसने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पुस्तकों का संग्रह शुरू किया है, वहीं दूसरी ओर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के हाथों 101 बच्चों को स्कूल बैग और अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री वितरित की गई है।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने विद्या दान बैंक की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व पर एक प्रेरक उद्बोधन भी दिया, सभी का स्वागत किया और इसका शुभारंभ भी किया। शहरी आजीविका केंद्र, इटारसी में संचालित विद्या दान बैंक ने उन छात्रों के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों की आवश्यकता है, लेकिन आर्थिक रूप से उन्हें खरीदने में असमर्थ हैं।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना है। विद्या दान बैंक समुदाय से अपील करता है कि वे अपनी पुरानी या नई प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें दान करें, ताकि अधिक से अधिक छात्र इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इच्छुक छात्र शहरी आजीविका केंद्र, इटारसी में संपर्क कर सकते हैं।
101 छात्रों को सामग्री वितरित
शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, विद्या दान बैंक और मुस्कान संस्था के सहयोग से न्यास कॉलोनी के सरकारी स्कूल के 101 छात्रों को स्कूल बैग, पाठ्यपुस्तकें, नोटबुक, पेंसिल, पेन, कंपास बॉक्स और अन्य स्टेशनरी आइटम प्रदान किए। इन सामग्रियों का वितरण विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया। उन्होंने ही फ्रंट लाइन से बच्चों को सामग्री देकर विद्या दान बैंक का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में महेश चौकसे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नर्मदापुरम मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, सभापति पार्षद मनजीत कलोसिया और अर्पित मालवीय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर ने इस सराहनीय प्रयास का नेतृत्व किया और पत्रकार अनिल मिहानी तथा विनोद पटेल को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उन गुमनाम नागरिकों का भी आभार व्यक्त किया जिनके समर्थन से यह वितरण संभव हो पाया। मनीष ठाकुर ने आशा पटेल और गुलाब साहू को भी विधायक सीतासरन शर्मा और मुस्कान संस्था का धन्यवाद अदा करने प्रेरित किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा द्वारा शिक्षा से जुड़े इस कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी गई। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा, शिक्षा ही हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। विद्या दान बैंक जैसी पहल यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। यह केवल किताबें और स्टेशनरी का वितरण नहीं है, बल्कि यह सपनों को पंख देने और आशा को मजबूत करने का कार्य है।