इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवानगर में विद्यार्थियों को संवैधानिक अधिकारों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अच्छे नागरिक कैसे बनें विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आदित्य रावत, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, इटारसी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक आदर्श नागरिक वही है जो संविधान का सम्मान करे और कानून का पालन अपनी जिम्मेदारी समझकर करे। उन्होंने बच्चों को मतदान का महत्व समझाते हुए नशामुक्त जीवन जीने, स्वच्छता अपनाने और संस्कारों के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।
कानूनी अधिकारों की मिली जानकारी
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी यतिन अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनी अधिकारों और नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज के निर्माण में योगदान दिया जा सकता है। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य, प्राचार्य आरएस.श्रीवास्तव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।








