इटारसी। कर्मवीर जनशिक्षण एवं संस्कृति समिति (Karmaveer Public Education and Culture Committee) द्वारा एक निजी स्कूल, इटारसी (Itarsi) में चल रही बच्चों की तिमाही नाट्य कार्यशाला (Drama Workshop) में छात्रों ने नव रसों पर आधारित कहानी तैयार करना सीखा और साथ ही कहानी का नाट्य रूपांतरण एवं उसकी प्रस्तुती हेतु सभी पहलुओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यशाला में सम्मिलित 40 छात्र हर सप्ताह कुछ नया सीख रहे हैं। वर्कशॉप के निर्देशक कर्मवीर सिंह राजपूत (Karmaveer Singh Rajput) के अनुसार अगस्त माह के आखरी सप्ताह में छात्र एक अच्छे नाट्य अभिनेता हेतु आवश्यक रिदम, वाइस और स्पीच का अभ्यास और प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिनका अभ्यास कर छात्र रंगमंच और नाट्यविधा की बारीकियों को समझ और सीख सकें।
नर्मदापुरम (Narmadapuram) क्षेत्र के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Culture (Government of India) द्वारा ‘जूनियर फेलोशिप अवार्ड 2022’ प्राप्त कर्मवीर सिंह राजपूत केमार्गदर्शन में संस्था द्वारा नाट्य कार्यशाला का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, जो कि वर्ष भर तिमाही कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जा रही है। साथ ही हिंदी रंगमंच जन-जन तक अभियान 2024 के अंतर्गत नए नाट्य महोत्सव की भी शुरुआत की जा रही है।
संस्था से अभिनेता एवं प्रशिक्षक नीरज सिंह चौहान, प्रियंक नागर, मोहम्मद आफाक, कुलदीप रघुवंशी, लोकेश पवार, अंशुल दुबे जुड़े हैं। कार्यशाला में यशोधन तिवारी, आशी, अक्षरा, अनावी, एंजिल, अंश, अरमान, अथर्व, भाग्यश्री, दामिनी, देव, धनन्जय, हिमांशी, कनक, कार्तिक, खुशबू, कृष्णा, माधव, नमामि, निहारिका, समर्थ, संजू, सत्सिक, सागवन, शिवम्, सोमेश, तनुष, विवान आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।