इटारसी। पॉलिटेक्निक कालेज (Polytechnic College) से लौट रहे छात्र की बाइक (Bike) में एक कार (Car) चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार छात्र सहित तीन लोग घायल हो गये। घटना आज दोपहर करीब 1.30 बजे की है।
पुलिस के अनुसार अमन पिता अरुण चौरे 18 वर्ष आज दोपहर पॉलिटेक्निक कालेज से वापस लौट रहा था कि सनखेड़ा नाका (Sankheda Naka) क्षेत्र में कार क्रमांक एमपी 04-सीएम 9436 के चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सहित वह गिरा। घटना में तीन लोगों को चोट आयी है।
पॉलिटेक्निक कालेज से लौट रहे छात्रों को मारी टक्कर


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
