इटारसी। मप्र के उच्च शिक्षामंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि मप्र के कालेजों में छात्र संघ के चुनाव अगले वर्ष कराये जाएंगे। वे यहां शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) के कॉमर्स विंग के लोकार्पण समारोह में आये थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
डॉ. यादव ने कहा कि करोनाकाल में चुनाव संभव नहीं थे और लगातार तीन वर्ष कोरोना की परेशानियों से बीत गये। इस वर्ष ही हम इस महामारी की परेशानियों से उबरे और शिक्षा की गाड़ी पटरी पर लौटी है, अब हम अगले साल एक समिति का गठन करके मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चुनाव की प्रक्रिया लागू कराके चुनाव संपन्न कराये जाएंगे। नयी शिक्षा नीति और पुरानी शिक्षा नीति में एक बड़ा और बुनियादी अंतर संबंध सवाल पर उन्होंने कहा कि नयी नीति में कौशल विकास को प्राथमिकता दी गई है।