इटारसी। नवागत एसडीएम टी प्रतीक राव (T Pratik Rao) ने आज अनुविभाग के पुलिस अफसरों (police officers) से मुलाकात कर सुरक्षा और व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था आदि पर चर्चा की। इस दौरान एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान(Mahendra Singh Chauhan) के साथ अनुविभाग के समस्त थाना प्रभारी एसडीएम से मिलने पहुंचे।
इस अवसर पर नवागत एसडीएम श्री राव को एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ प्रदान किया। इस दौरान इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला (Gaurav Singh Bundela), पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार (Sanjeev Pawar), रामपुर थाना प्रभारी आकाश शर्मा (Akash Sharma), तवानगर थाना प्रभारी सुरभि बिलथरे (Surbhi Bilthare) और केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झड़बड़े (Srinath Jhadbade), यातायात प्रभारी सुनील घावरी (Sunil Ghavri) आदि मौजूद थे।