इटारसी। औबेदुल्लागंज-नागपुर हाईवे (Aubedullaganj-Nagpur Highway) 46 पर सनखेड़ा रोड (Sankheda Road) के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो सनखेड़ा गांव (Sankheda Village) और एक दीवान कालोनी इटारसी का रहने वाला था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देर रात तक सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में परिजनों और परिचितों की भीड़ लगी रही। तीन बाइक पर थे और एक कार से उनकी जोरदार टक्कर हुई है। बताते हैं कि तीनों अचानक एप्रोच रोड से हाईवे पर आकर तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गये। घटना में कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार एमएच 31 एफएक्स 0544 नागपुर (Nagpur) से भोपाल (Bhopal) की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी। रात करीब दस बजे की बतायी जा रही है। घटना में बाइक सवार नंदलाल पटेल (Nandlal Patel) पिता नन्हेलाल पटेल (Nanhelal Patel) 58 वर्ष निवासी सनखेड़ा, गोपालदास पटेल (Gopaldas Patel) पिता बालकदास पटेल (Balakdas Patel) 55 साल निवासी सनखेड़ा और राजू (Raju) पिता राधेलाल यादव (Radhelal Yadav) 45 वर्ष निवासी दीवान कालोनी इटारसी की मृत्यु हो गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस (Police) की टीम तीनों को अस्पताल लेकर आये मगर तब तक उनकी मौत हो गई थी। परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) ने बताया कि बाइक चालक फोरलेन पर गलत दिशा से चढ़ रहे थे, इसी वजह से हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने विनोद (Vinod) पिता गया प्रसाद पटेल (Gaya Prasad Patel) 41 वर्ष निवासी सनखेड़ा की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।