सांसद, विधायक व कलेक्टर को प्रेषित किया
इटारसी। शहर को दूसरी लहर से उबारने और तीसरी लहर से बचाने हमें वैक्सीनेशन के प्रयासों में तेजी लानी होगी, इसके लिए महत्वपूर्ण है शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) के प्रयास को सड़क पर उतारना। यह सुझाव सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह राजपूत ने सांसद, विधायक और कलेक्टर को भेजे पत्र में दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बारिश करीब आएगी मौसम के कारण लोगों का घर से निकला और अधिक मुश्किल होता जाएगा। रिपोर्ट और मीडिया के अनुसार कोरोना पहली और दूसरी लहर में महिलाओं के मुकाबले पुरूषों पर ज्यादा हमलावार रहा हैं। महिलाएं घर पर रहने के कारण फिलहाल सुरक्षित हैं, नतीजा दोनों लहर से बच्चे भी सुरक्षित हैं। लॉकडाउन के कारण महिलाओं पर घर पर व्यस्तता भी बढ़ी है, इसी कारण वे वैक्सीनेशन कराने भी घर से नहीं निकल पा रही हैं। बाहर आने से वायरस का हमला होगा, यदि वह संक्रमित होकर घर पहुंचेगी तो बच्चों के लिए खतरा बनेंगी। ऐसे में तीसरी लहर दोनों के लिए खतरनाक हो सकती है। इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटरों को यथावत चालू रख वैक्सीनेशन मोबाइल वैन शुरू करना एक अच्छा विकल्प होगा। सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ इन्हें संचालित किया जाए। विश्व में जहां भी वैक्सीनेशन का अनुपात ज्यादा है वहां ये परिणाम नये दृष्टिकोण और नवाचार से ही मिले हैं। निश्चित ही हमें भी मोबाइल वैन चलाने से अच्छे नतीजे मिलेंगे। वेन का एक तय शेड्यूल हो, नागरिकों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करें, वैन में वैक्सीनेशन विशेषज्ञों का एक समूह शामिल हो, प्रतिदिन 200 से 300 प्रति वैन वैक्सीन का लक्ष्य रखा जाए, वैक्सीन वेन व सेंटर तक स्वयं चलकर आने वालों का सम्मान किया जाए। वैक्सीनेशन वेन घर के नजदीकी होगी तो शहर के नागरिकों के लिए सुविधाजनक और उनके पास टीकारकरण टालने का कोई बहाना नहीं होगा।