इटारसी। आज से वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhman Public School) में समर कैंप (Summer Camp) का शुभारंभ संजय शिल्पी, विजय जैन, श्रीमती अमिता बैसाखियां, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल तथा श्रीमती रश्मि जैन, विधि बजाज के आतिथ्य में वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन, पवन जैन, श्रीमती रचना जैन, प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा एवं वर्धमान जूनियर प्रभारी सुश्री पूजा पटेल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।
समर कैंप का मुख्य उद्देश्य सिर्फ मस्ती करना ही नहीं होता बल्कि इस समर कैंप में विद्यार्थियों को स्विमिंग, स्केटिंग, कराटे, योगा, मेडिटेशन, डांसिंग, ब्रेन जिम, कैलीग्राफी जैसी कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जावेगा।
अतिथियों द्वारा मंच के माध्यम से इस समर कैंप की सराहना की गई।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन प्रशांत जैन ने जानकारी दी कि इस समर कैंप में सिर्फ वैश्य समाज के बच्चे ही सहभागिता कर पायेंगे। श्री जैन ने भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा द्वारा समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ राखी चोरै, प्रीति चौहान, रोशनी कुशवाहा, धनराज केवट, राकेश वर्मा एवं गौतम काजवानी की विशेष सहभागिता रही।
वैश्य समाज के बच्चों हेतु समर कैंप का हुआ शुभारंभ

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
