इटारसी। रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान (Railway Institute Ground) पर पिछले करीब एक माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (Summer Cricket Training Camp) का समापन हो गया। समापन अवसर पर 50 बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
रेलवे इंस्टीट्यूट सभागार (Railway Institute Auditorium) में हुए समापन समारोह में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, मप्र जूनियर क्रिकेट कमेटी के सिलेक्टर (MP Junior Cricket Committee Selector) अनुराग मिश्रा, युवक कांग्रेस (Youth Congress) के मयूर जैसवाल, विजय दुबे, इटारसी क्रिकेट एकेडमी (Itarsi Cricket Academy) के अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, राकेश पांडेय, राजीव दुबे, शिविर आयोजक सिंसियर क्लब (Sincere Club) के चेतन राजपूत, राकेश दुबे, कुलदीप रघुवंशी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
रेलवे मैदान पर ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
