समर स्पेशल : समय-सारणी बदली, जानिए क्या हुआ है संशोधन

Post by: Manju Thakur

Railways is running special trains through Bhopal division to reduce crowding in trains during festivals.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 10-10 ट्रिप चलाई जा रही सप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी संख्या 01051/01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया गया है।
संशोधित समय अनुसार गाड़ी संख्या 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक प्रति गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर, 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति, 21.55 बजे बीना, अगले दिन 00.05 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई और 12.45 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
01052 मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल 2022 से 02 जुलाई.2022 तक प्रति शनिवार को मऊ जंक्शन स्टेशन से 05.45 बजे प्रस्थान कर, 17.25 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई, 19.55 बजे बीना, 22.30 बजे रानी कमलापति, अगले दिन 00.40 बजे इटारसी, 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेँगे।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस एवं वाराणसी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!