इटारसी। ग्राम जमानी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हाई स्कूल मैदान में किया गया।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) केसला प्रमुख श्रीमती आरती शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर विभाग के द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से दो जगह लगाया जा रहा है।
सेमरी खुर्द हायर सेकेंडरी स्कूल में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण पीटीआई रणजीत राजपूत के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य के संरक्षण में कोच अजय लोट द्वारा दिया जाएगा। जमानी में सुमित यादव के द्वारा कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 मई से 5 जून 2023 तक चलेगा। प्रशिक्षण अवधि सुबह 7 बजे से 9बजे तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक रहेगी।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुखराम कुमरे, हेमंत दुबे, आरवी चौधरी, हाई स्कूल खेल प्रभारी श्री दीवान एवं छात्रावास अधीक्षक जमानी प्रमुख रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सभी अतिथिगण ने बच्चों को उत्साह पूर्वक आशीर्वाद दिया और यथा योग्य आवश्यकता पूर्ति हेतु आश्वासन दिया तथा अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेवे की अपील की।