राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में सुनानिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सममानित किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Sunaniya honored for her excellent performance in national level training

इटारसी। राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में मनोज सुनानिया (Manoj Sunania) उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांजराकला (Panjrakala) ने हैदराबाद (Hyderabad) (तेलंगाना) में पूरे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार (Government of India), नई दिल्ली (New Delhi) के क्षेत्रीय केंद्र सीसीआरटी हैदराबाद में 21 दिवसीय प्रशिक्षण एनईपी – 2020 के अनुरूप अनुस्थापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लेकर अपने-अपने राज्य और संस्कृति का परिचय दिया।

मुख्य बात यह रही कि अन्य राज्यों से लगभग 8 से 10 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लेकर अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व किया वहीं पूरे मध्य प्रदेश से नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के एकमात्र शिक्षक मनोज सुननिया ने पीटी प्रस्तुति और मध्य प्रदेश गान के माध्यम से मध्य प्रदेश की कला और संस्कृति से पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया।
सीसीआरटी हैदराबाद द्वारा इस कार्यक्रम के समापन दिवस पर मनोज सुनानिया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और सीसीआरटी किट प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही नर्मदापुरम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक, विद्यालय प्राचार्य और जिले के पूरे शिक्षा विभाग को बहुत-बहुत बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!