इटारसी। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रवृत्ति का अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सैनिटरी नैपकिन, वेंडिंग मशीन को लेकर सर्वे किया गया। सर्वे शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, फल बाजार, बस स्टेंड, सार्वजनिक शौचालय पर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विभाग छात्र प्रमुख मुक्ता डोलेकर, प्रांत सहमंत्री नीलेश गिरी, गोस्वामी विभाग संगठन मंत्री रेव सिंह भावर, विभाग संयोजक विनायक दुबे, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य स्वाती दुबे, नगर अध्यक्ष दीपक आर्य, नगर सहमंत्री कुलदीप डागर, आरती बस्तबार, श्रेयांश तिवारी, नगर छात्रावास प्रमुख काजल बस्तवार, नगर कला मंच प्रमुख सौरभ कोरी, महाविद्यालय अध्यक्ष कुणाल सराठे, उपाध्यक्ष निखिल प्रजापति, सविता केवट, सिद्धि सोनी, महाविद्यालय कला मंच प्रमुख विवके रैकेवार, हर्ष सैन, श्रुति दुबे, आयुषी अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।