नर्मदापुरम। बारिश पूर्व नगर के बड़े नाले नालियों का सफाई कार्य लगातार किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान 1.0 के तहत बाजार क्षेत्र के नाले नालियों की सफाई की गई थी। स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत अब आदमगढ़ रेलवे ब्रिज से भोपाल तिराहे तक का नाले की सफाई, गहरीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि आदमगढ़ नाले का सफाई अभियान नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर किया जा रहा है। गुरूवार को आदमगढ़ रेलवे ब्रिज से लेकर भोपाल तिराहे तक के नाले की सफाई गहरीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है।
इस दौरान भारी मात्रा में कचरा पालिथिन और झाडिय़ां नाले से निकालकर बाहर की गई। तीन वर्षों से देखा जाए तो इस नाले के चौड़ीकरण और गहरीकरण के कारण बाढ़ से यहां के रहवासियों को राहत है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।