शासकीय माध्यमिक शाला सनखेड़ा में 120 बच्चों को स्वेटर और मिठाई वितरित

Post by: Rohit Nage

Sweaters and sweets distributed to 120 children in Government Secondary School Sankheda

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स तथा इटारसी मैत्री में रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ. अतुल सेठा तथा जोन चेयरपर्सन लॉयन सुनीता अग्रवाल ने अपनी आधिकारिक यात्रा संपन्न की। इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला सनखेड़ा के 120 बच्चों को स्वेटर के साथ मिष्ठान का वितरण किया गया।

फ्रेन्ड्स अध्यक्ष संतोष साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व इन्हीं बच्चों को जूते, मौजे भी प्रदान किए गए थे। मैत्री अध्यक्ष निशा जैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे क्लब प्रतिवर्ष शासकीय शाला के 250 बच्चों को स्वेटर, कापी, पेन वितरित करते हैं। फे्रन्ड्स सचिव लायन अरविंद गुप्ता तथा लायन अंजू गुप्ता ने कक्षा पहली की एक छात्रा को कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई के क्रम में लगने वाली सभी व्यवस्था प्रदान करने की घोषणा की।

लॉयन डॉ. अतुल सेठा ने इस अवसर पर कहा कि लायन दान नहीं देते अपितु खुशियां बांटने का प्रयास करते हैं, सभी एक दूसरे के काम आए यही हमारा विश्वास है। इस अवसर पर पूर्व गवर्नर अनिल झा, डीएस दांगी, राजेश अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सुरेश नवलानी, शरद गुप्ता, कामेश अग्रवाल, अर्जुन मेघानी, विजयपाल मनवानी, अशोक गुरबानी, प्रिय मनवानी, भारती गुरबानी, उपेंद्र साहू, विक्रांत बड़कुल, अनिल जैन, बबली साहू के साथ शाला परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!