रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

लोणारी कुनबी समाज का प्रतिभा एवं कुनबी रत्न सम्मान समारोह 26 नवम्बर को

भोपाल। अखिल भारतीय लोनारी कुनबी समाज भोपाल (All India Lonari Kunbi Samaj Bhopal) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तत्वावधान में 26 नवंबर, रविवार समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चपाती केन्द्र के पास मैदान में, बरखेड़ा, भेल भोपाल, में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं एवं समाज के वरिष्ठ जनों (उम्र 60 या 60 वर्ष से अधिक है) का सम्मान कुनबी रत्न से किया जाएगा।

कार्यक्रम में दीवाली मिलन समारोह एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने (Vishnu Rane) ने बताया कि समाज के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, गीत संगीत, ग्रुप डासिंग, पेंटिंग, ड्राइंग एवं अन्य प्रतियोगिताएं की जाएंगी तथा महिला मंडल द्वारा प्रतियोगिता एवं गेम्स जैसे रंगोली, चेयर दौड़, चम्मच दौड़, गायन आदि होगी।

बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं का अलग-अलग क्षेत्रों शिक्षा, चिकित्सा, वकालत, व्यवसाय, तकनीकि, सीए, राजनीति, सामाजिक कार्य, प्रशासनिक, साहित्य, गायन, नर्सिंग, पीएचडी, नृत्य कला क्षेत्र आदि में सक्रिय महिलाओं का कुनबी शक्ति अलंकरण से सम्मान किया जायेगा। छात्र-छात्राओं को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का वितरण भी किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News