केसला। आज तवानगर (Tavanagar) एवं पिपरिया पंचायत (Pipariya Panchayat) के ग्राम में ध्यान एवं योग (Meditation and Yoga) सिखाया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad) के साथ कान्हा शांति वनम (Kanha Shanti Vanam) के श्रीराम जीत ने यह प्रक्रिया बताई।
क्षितिज संस्था (Kshitij Sansthan) से कन्हैया सराठे, तवानागर से दायित्ववान विनोद कहार, पिपरिया से राजकुमार, प्रस्फुटन समिति से बराती लाल, आशा सुपरवाइजर एवं ग्राम के नागरिकों ने ध्यान लगाना सीखा। यह कार्य निरंतर 3 दिवस कराया जाएगा जिससे हर घर ध्यान का अभियान जारी रहेगा।