सीजन में तीसरी बार तवा बांध के गेट खुले, पांच गेटों से तवा नदी में छोड़ रहे पानी

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज गुरुवार की रात 9 बजे तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट फिर खोले गये। पहाड़ों पर हो रही वर्षा और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बांध प्रबंधन ने पानी छोडऩे का निर्णय लिया।

कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना (Executive Engineer Tawa Project) के अनुसार आज रात्रि 9 बजे बांध का लेवल 1161.50 फिट हो गया है। बांध में पानी की आवक 1675 एमसीएम है और बांध 86 प्रतिशत भर गया है। जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल को देखते हुए बांध के 5 गेटों से 1598 घन मीटर/सैकण्ड जल छोड़ा जा रहा है। उन्होंने तवा नदी (Tawa River) किनारे गांव के लोगों और नर्मदा नदी (Narmada River) के तट से दूरी बनाए रखने का अनुरोध आमजन से किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!