इटारसी। पहाड़ों से तवा बांध (Tawa dam) के जलग्रहण क्षेत्र (catchment area) में लगातार पानी आने से जलस्तर 33 घंटे में करीब 8 फुट बढ़ा है। सोमवार को सुबह 6 बजे जहां तवा का जलस्तर (water level of Tawa dam) 1116.11 फुट दर्ज किया था, आज दोपहर 3 बजे यह 1124 फुट हो गया। तवा बांध का जलस्तर आज सुबह 1120.60 फीट था। तवा का गवर्निंग लेबल (governing label) 31 जुलाई तक 1158 फीट है। इस लेबल तक पहुंचने के लिए तवा में अभी करीब 34 फुट पानी की और जरूरत है। यदि बारिश की ऐसी ही रफ्तार रही तो बांध में जलस्तर गवर्निंग लेबल तक जल्द पहुंच जाएगा।
ऊपरी क्षेत्र पचमढ़ी (Pachmarhi) और बैतूल (Betul) जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण तवा बांध में तेजी से पानी आ रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात घोड़ाडोंगरी (Ghoradongri) में 110 और तवा के कैचमेंट एरिया में करीब 72 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सोमवार को सुबह जलस्तर 1116 था, जो अभी 3 बजे 1124 फुट दर्ज किया है।
सुखतवा नदी ने रोका रास्ता
लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे (National Highway) पर सुखतवा (Sukhtwa) में नवनिर्मित पुल के ऊपर से पानी होकर गुजरा जिससे करीब तीन घंटे एनएच (NH) बंद रखना पड़ा। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह (Additional SP Awadhesh Pratap Singh) और एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। जब पुलिया से पानी उतरा, इसके बाद ही मार्ग से वाहनों के आवागमन की अनुमति प्रदान की गई है।
जिले की वर्षा पर एक नजर
पिछले चौबीस घंटे में जिले में 35.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक जिले में 217 मिमी वर्षा हो चुकी है जो पिछले वर्ष आज दिनांक तक हुई 261 मिमी वर्षा से कम है।
पिछले चौबीस घंटे में जिले के सिवनी मालवा में सबसे अधिक 75 मिलीमीटर और सबसे कम बनखेड़ी में 2.2 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा माखननगर में 71 मिमी, डोलरिया में 49.1 मिमी, सोहागपुर में 45.3 मिमी, इटारसी में 40.8 मिमी, नर्मदापुरम तहसील में 16 मिमी, पचमढ़ी में 17.2 और पिपरिया में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बांधों की स्थिति
आज सुबह 8:30 बजे तवा बांध का जलस्तर 1120.60 फीट था। जो एक दिन पूर्व सुबह 6 बजे के जलस्तर 1116.11 फीट से 4.49 फीट अधिक था। तवा का अधिकतम जलसंग्रहण क्षमता 1166 फीट है। सोमवार को सुबह जबलपुर में बरगी बांध का जलस्तर 414.80 मीटर था जो मंगलवार को 2.10 मीटर बढ़कर 412.70 हो गया। बांध की जलभराव क्षमता 422.76 मीटर है। रायसेन जिले में बारना जलाशय का जलस्तर कल सोमवार को 344.12 मीटर था जो आज 1.01 मीटर की बढ़ोतरी के साथ 343.11 मीटर हो गया। बारना जलाशय की जलसंग्रह क्षमता 348.55 मीटर है। नर्मदा नदी का जलस्तर आज सुबह सेठानी घाट पर 935 फीट था, जिसमें पिछले चौबीस घंटे में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सेठानी घाट पर नर्मदा का अलार्म स्तर 964 फीट जबकि खतरे का जलस्तर 967 फीट है।