तवा बांध को तेज बारिश की दरकार, चौबीस घंटे में बढ़ रहा केवल एक इंच पानी

तवा बांध को तेज बारिश की दरकार, चौबीस घंटे में बढ़ रहा केवल एक इंच पानी

इटारसी। मानसून प्रारंभ होने के बाद पिछले बीस दिन में तवा बांध (Tawa Dam) का जलस्तर 2.2 फीट बढ़ा है। गत माह 15 जून को जलाशय का जलस्तर 1117.80 फीट था, जो आज दोपहर 1 बजे 1120.50 फीट हो गया है। चौबीस घंटे में लगभग एक इंच पानी की ही बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अभी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है, जिससे बांध के जलस्तर में और इजाफा होगा। तवा बांध की अधिकतम जलभराव क्षमता 1166 फीट है, जो मानसून के समापन तक रखा जाना है।

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार गुना (Guna), नीमच (Neemuch), श्योपुरकलां (Sheopur Kalan) और शिवपुरी (Shivpuri) जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बहुत भारी वर्षा (115.6 मिमी से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।

इसी तरह से अनूपपुर, डिंडोरी, रीवा, सागर, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, आगरमालवा, अशोकनगर, भिंड, मंदसौर, मुरैना और राजगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!