इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में जुलाई माह में जितना पानी चाहिए, उतना होना मुश्किल लग रहा है। तवा बांध में पानी आने की धीमी गति के कारण जुलाई माह का लक्ष्य पाना कठिन लग रहा है। हालांकि अभी चार दिन हैं और ऐसे में पचमढ़ी (Pachmarhi), बैतूल (Betul) और तवा के कैचमेंट क्षेत्र (Catchment Area) में भारी वर्षा ही तवा में जुलाई का लक्ष्य प्राप्ति का एकमात्र उपाय है।
तवा बांध में जुलाई से लेकर 15 अक्टूबर तक कितना जलस्तर होना चाहिए यह तय है। 31 जुलाई तक तवा का जलस्तर 1158 फीट होना चाहिए। पिछले तीन दिनों से बांध में बहुत धीमी गति से जलस्तर बढ़ रहा है। आज ही सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 9 घंटे में केवल दो प्वाइंट पानी बढ़ा है। सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 1150.20 फीट था जो शाम 5 बजे 1150.40 फीट हुआ। ऐसे में जुलाई माह का लक्ष्य पाने के लिए अभी करीब साढ़े सात फीट पानी की कमी है।
कब कितना पानी होना चाहिए
- 31 जुलाई – 1158 फीट
- 15 अगस्त – 1160 फीट
- 31 अगस्त – 1163 फीट
- 15 सितंबर – 1165 फीट
- 30 सितंबर – 1166 फीट
- 15 अक्टूबर – 1166 फीट
जिले में वर्षा की स्थिति
पिछले चौबीस घंटे में जिले में सबसे अधिक वर्षा माखननगर में दर्ज की गई है। यहां 80 मिमी वर्षा हुई है। इसी तरह से नर्मदापुरम 72 मिमी, इटारसी 40 मिमी, डोलरिया 32.2 मिमी, पचमढ़ी 15.2 मिमी, पिपरिया 12.8 मिमी, सिवनी मालवा 4, सोहागपुर 3.2 और बनखेड़ी में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई।