शिक्षिका आचार्य का शाला में गरिमामय सेवा निवृत्ति समारोह हुआ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय प्राथमिक शाला मालवीयगंज (Government Primary School Malviyaganj) की शिक्षिका शकुंतला आचार्य (Shakuntala Acharya) की सेवा निवृत्ति के अवसर पर शाला परिवार ने गरिमापूर्ण वातावरण में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया।

मंच पर शकुंतला आचार्य, राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey), सुरेश चिमानिया (Suresh Chimania), जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha), हरि शंकर पटेल (Hari Shankar Patel), श्याम बाबू दुबे (Shyam Babu Dubey) रहे। स्वागत उद्बोधन ओम बाबू तिवारी ने दिया। शिक्षक अशोक मालवी ने शकुंतला आचार्य के जीवन का परिचय दिया। शाला परिवार की और से शिक्षिका ममता चौरे ने शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ वा उपहार सामग्री भेंट कर आचार्य का सम्मान किया।

शाला के छात्र छात्राओं ने रंगीन पेंन्सिल से बनाई कला कृतियां भेंट की। कार्यक्रम को राजेंद्र दुबे, अनिल दीवान, सत्येंद्र तिवारी, अखिलेश दुबे, सुषमा शर्मा ने संबोधित किया। रामाशीष पांडे, संगीता शर्मा, अनिता राठौर ने मधुर भाव पूर्ण गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन राम चरण नामदेव ने किया एवं आभार रश्मि आचार्य ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र आचार्य, आदित्य आचार्य एवं अमृता आचार्य का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!