---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कल राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी शिक्षिका सारिका घारू

By
On:
Follow Us

– नर्मदापुरम की सारिका घारू को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के हायरसेकंडरी स्कूल सांडिया (Sandia) में माध्यमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ सारिका घारू (Sarika Gharu) को इस साल राष्ट्रपति (President) के कर कमलों से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान (National Teacher Award) प्राप्त होने जा रहा है। नई दिल्ली (New Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में अपरान्ह 4 बजकर 15 मिनट से आरंभ होने जा रहे कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा ।

सारिका एक शिक्षक के साथ ही विज्ञान प्रसारक के रूप में अपने विद्यालय, ग्राम तथा जिले के साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर बच्चों, महिलाओं, जनजातीय वर्ग के बीच जागरूकता गतिविधियां करती आ रही हैं। अपने गीतों के माध्यम से अनेक समसामयिक वैज्ञानिक संदेशों को रोचक तरीके से पहुंचाने के लिये सारिका ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इस अवसर पर सारिका ने कहा कि सार्वजनिक सम्मान किसी भी व्यक्ति को समाज में बेहतर योगदान के लिये प्रेरित करता है। इससे ऊर्जा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। यह परिश्रम को श्रेष्ठता के रूप में स्थान देता है। निश्चित ही यह राष्ट्रीय सम्मान मुझे बच्चों और आम लोगों के लिये नवाचार एवं समर्पण को बढ़ाने में मदद करेगा। मेरी इस सफलता से जुड़े सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, परिवारजनों, मेरी विज्ञान की बात हजारों बच्चों तक पहुंचाने वाले मीडियापर्सन (Mediaperson) का आभार।

इसके पहले सारिका को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Science and Technology Government of India) द्वारा बच्चों के बीच विज्ञान लोकप्रियकरण में विशेष प्रयासों के लिये 2017 के नेशनल अवार्ड (National Award) से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh School Education Department) का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 तथा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल (Madhya Pradesh Council of Science and Technology Bhopal) द्वारा दिया जाने वाला राज्य स्तरीय- मध्यप्रदेश विज्ञान प्रतिभा सम्मान (Madhya Pradesh Vigyan Pratibha Samman) 2015 भी प्राप्त हो चुका है। आम निर्वाचन 2014 से निरंतर भारत निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) के स्वीप आईकॉन (Sweep Icon) के लिये कार्य कर रही हैं। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जागरूकता गतिविधियों के लिये राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर (State Level Brand Ambassador) नियुक्त किया गया था। सारिका को माधवराव सप्रे स्मृति संग्रहालय (Madhavrao Sapre Memorial Museum) द्वारा महेश गुप्ता सृजन सम्मान (Mahesh Gupta Creation Award), राज्य महिला आयोग द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान तथा केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Surface Transport Minister Nitin Gadkari) द्वारा वैज्ञानिक जागरूकता के कार्यो के लिये नागपुर (Nagpur) में सम्मानित किया जा चुका है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.