नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर वूमेंस जेएस आनंद ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन नर्मदापुरम की टीम घोषित की गई है। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया की टीम इंदौर में अपने मैच खेलेगी।
टीम इस प्रकार है
अचला दुबे, 2. अनन्या दुबे उप कप्तान, कल्याणी जाधव कप्तान, अनामिका रघुवंशी, सचि जैन, माही ठाकुर, रिषिता परिहार, शिवानी संतोरे, कृतिका गुर्जर, श्रीमाया डोंगरे, वेदांशी यादव, मीनल बर्डे, पल्लवी यादव, अलीशा यादव, सिद्धि दुबे, हिमांशी खरे। कोच श्रीमती वर्षा पटेल, टीम मैनेजर कु खुशबू शर्मा हैं। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।