छह साल से लंबित क्रीड़ा अंशदान की वसूली गठित हुआ दल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने 2018-19-20-21-22-23-24 की फीस नहीं जमा करने वाले शासकीय, अशासकीय विद्यालयों से क्रीड़ा अंशदान की राशि नियम अनुसार लेने दल गठित किया है।

दल में पीके पटवा (PK Patwa), वंदना रघुवंशी (Vandana Raghuvanshi), हरीश चौलकर (Harish Chaulkar), अश्विनी मालवीय (Ashwini Malviya,), दीपक चंद्रोल (Deepak Chandrol) शामिल हैं। यह दल आज इटारसी (Itarsi) के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में पहुंच कर, इटारसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय आशसकीय स्कूल से क्रीड़ा अंशदान की राशि के संबंध में जांच करेंगे।

जिन विद्यालय ने राशि जमा नहीं की है, उनसे बैंक ड्राफ्ट, नेफ्ट आदि के माध्यम से राशि जमा कराएंगे। पूर्व में ही समस्त संकुल प्राचार्य को सूचना भेजी जा चुकी है कि वह अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय को इसकी जानकारी दें, ताकि विद्यालय के प्राचार्य, संचालक, प्रतिनिधि समय पर उपस्थित होकर शासकीय नियम अनुसार क्रीड़ा अनुदान जमा कर सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!