कल नर्मदापुरम आएंगे तेजस्वी सूर्या, करेंगे प्रबुद्धजनों से संवाद

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कल आज और कल विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन 2 अक्टूबर की शाम को नमन नर्मदा गार्डन नर्मदापुरम (Naman Narmada Garden Narmadapuram) में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी बंगलुरू दक्षिण (Bangalore South) से सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) आएंगे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल (Dr. Akhilesh Khandelwal) ने बताया कि तेजस्वी सूर्या जिले के प्रबुद्धजनों से मध्यप्रदेश कल और कल विषय पर संवाद करेंगे। वे आगामी विधानसभा में मध्यप्रदेश सरकार के घोषणा पत्र के लिए प्रबुद्धजनों से सुझाव लेंगे। अध्यक्षता डॉ. अतुल सेठा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि पं. गोपाल प्रसाद खड्डर, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, माधवदास अग्रवाल, सामान्य वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष शिव चौबे, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!