इटारसी। मौसम (Weather) सर्द होने की राह पर चल पड़ा है। दिन में तप रही चिलचिलाती धूप से भी आंशिक राहत मिलते दिख रही है और पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान(Minimum temperature) में कमी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग (weather department) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस था वहीं मंगलवार को यह 23 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह से जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था और मंगलवार को यह नीचे आया और 33.1 रिकार्ड किया गया।
जिले के पचमढ़ी (Pachmarhi) में जहां न्यूनतम तापमान 22.4 था तो मंगलवार को यह 19.4 रहा है। पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 28.5 रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के भोपाल, सागर और रीवा संभाग के साथ होशंगाबाद संभाग के कुछ हिस्सों से जा चुकी हे। पिछले चौबीस घंटे में होशंगाबाद संभाग के कुछ जिलों में मामूली वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस खजुराहो, खरगौन और होशंगाबाद में दर्ज किया गया।