इटारसी। पुराने साईं मंदिर न्यास कॉलोनी के मैदान में विधायक निधि से एक पार्क बनेगा, जिसमें चारों ओर बाउंड्री वॉल रहेगी। विधायक निधि से पार्क के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए पार्षद श्रीमती अमृता मनीष सिंह ठाकुर ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
पार्षद ने कहा कि साईं मंदिर जो पूर्व से यहां बना हुआ है, साईं समिति द्वारा साईं की बगिया के पास एक नया विशाल साईं मंदिर का निर्माण कर लिया है, किंतु इस प्रांगण में भी मंदिर स्थापित है। उसका अधिकार मंदिर समिति के पास है। अब समस्त वार्ड वासियों की इच्छा है कि सुंदर गार्डन के साथ जो मंदिर बना हुआ है उसका रखरखाव वार्ड के लोग एवं वार्ड वासियों की समिति बनाकर किया जाए।
वार्ड वासियों की ओर से निवेदन है कि साईं मंदिर प्रांगण में साईं समिति का अधिकार समाप्त हो और गार्डन एवं मंदिर का उचित रख रखाव वार्ड वासी कर सकें, मंदिर समिति द्वारा जो भी निर्माण किया वह निकाल कर ले जा सकते हैं, इसमें वार्ड वासियों को कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि धार्मिक कार्य के लिए साईं की बगिया के पास समुचित जगह उपलब्ध है। वहां पर वे अपना निर्माण कर सकते हैं। विधायक डॉ. शर्मा से निवेदन किया है कि ऐसा निर्णय लेकर इस कार्य को कराएं कि समिति सदस्यों को कोई आपत्ति भी न हो।