इटारसी। रेल सुरक्षा बल ने इटारसी स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। 28 जून 2025 को प्रात: लगभग 04 बजे इटारसी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18233 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का बैग चोरी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से एक संदिग्ध व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ लिया।
उक्त बैग की जांच करने पर उसमें ओप्पो कंपनी का टैब (कीमत 70,000 रुपए, पावर बैंक कीमत 3,500 रुपए, बॉटल एवं अन्य कॉस्मेटिक सामग्री कीमत 73,500 रुपए लगभग बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील कलमे, 29 वर्ष, निवासी जामुनिया, तहसील खिरकिया, जिला हरदा के रूप में हुई। इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश बिल्लौरे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक राजेश डेहरिया, प्रधान आरक्षक असलम जावेद तथा आरक्षक निर्मल पटेल शामिल रहे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि उक्त आरोपी को बरामद सामग्री सहित जीआरपी इटारसी के सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी इटारसी द्वारा अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।