इटारसी। मध्य प्रदेश आदिवासी युवा संघ के बैनर तले बुधवार को ग्राम झिरमऊ के निवासियों ने अपनी वर्षों पुरानी पट्टे की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। पट्टे न मिलने से नाराज ग्रामीणों और संघ के पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निराकरण की मांग की।
वर्षों से निवास, फिर भी योजनाओं से वंचित
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम पंचायत कांदईकला के अंतर्गत आने वाले ग्राम झिरमऊ में आदिवासी परिवार पिछले कई दशकों से निवास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पट्टे के लिए कई बार आवेदन दिए, लेकिन आज तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल सका है। पट्टा न होने के कारण ग्रामीण शासन की महत्वपूर्ण आवास और अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से पूरी तरह वंचित हैं।
नायब तहसीलदार ने दिया आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि पट्टे की फाइल की जांच कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने संबंधित पटवारी और राजस्व अमले से रिपोर्ट मांगकर जल्द कार्यवाही करने की बात कही।
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश कुशराम ने नेतृत्व किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विनोद वाडिवा, जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र उइके, जिला मीडिया प्रभारी बंटी भल्लावी, तहसील अध्यक्ष सुभम उइके और नगर अध्यक्ष सचिन प्रधान, अंकित युवने, विवेक युवने, सुनील परते, विशाल तेकाम, अभिषेक धुर्वे, करण अहके, राजकुमार उइके, बंशीलाल सरयाम, मंगल परते, भवानी कसदे, सुकदेव युवने और मातृशक्ति में सरजू बाई, कांति कसदे, मुन्नी कसदे सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।








