– ऑडिटोरियम में किया कार्यक्रम, लाइव प्रसारण भी देखा
इटारसी। महिला एवं बाल विकास परियोजना इटारसी (Women and Child Development Project Itarsi) के अंतर्गत आज यहां पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Pandit Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में लाड़ली उत्सव 2.0 (Ladli Utsav 2.0) के अंतर्गत कॉलेज प्रवेश की बालिकाओं को 12500 की राशि का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) के उद्बोधन एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम (State Level Program) का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के अलावा अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी, जोगेंद्र सिंह, मुकेश चंद्र मैना, संदेश पुरोहित, कल्पेश अग्रवाल, शिव किशोर रावत, प्रशांत दीक्षित, पार्षद सीमा भदौरिया, मनीषा अग्रवाल, जिम्मी कैथवास, गीता पटेल, एवं महिला मोर्चा मंडल के सदस्य एवं आंगनबाड़ी अटल बाल पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में 43 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को लाड़ली प्रमाण पत्र दिये। लाडली बालिकाओं नेा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एडॉप्टर आंगनवाड़ी अंतर्गत सहयोग कर्ताओं के सहयोग की पीपीटी द्वारा प्रेजेंटेशन किया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी योगेश घागरे, सुपरवाइजर सीमा मेहरा, दीप्ति शुक्ला, रेखा मालवीय, छवि यादव, मीना गार्टले एवं वर्षा पवार ने सहयोग किया। संचालन सुपरवाइजर दीप्ति शुक्ला ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लाडली उत्सव 2.0 में बालिकाओं को दिया योजना का लाभ


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com